My Pleasure Meaning In Hindi | माय प्लेजर मीनिंग इन हिंदी

My Pleasure Meaning In Hindi | माय प्लेजर मीनिंग इन हिंदी

हेलो दोस्तों , My Pleasure Meaning In Hindi यह आपने कई बार सुना होगा। जब भी आप किसीको thank you कहते हो , तो आपको अवश्य किसी ने its my pleasure जरूर कहा होगा। आज हम इस लेख में देखेंगे की, its my pleasure meaning in hindi (माय प्लेजर का  मतलब हिंदी में ) क्या है।

Its My Pleasure Meaning In Hindi | माय प्लेजर का मतलब क्या है

अगर हम my pleasure को दो शब्दों में बाँट दे तो , my का मतलब होता है मै और pleasure का मतलब सौभाग्य। Its My Pleasure का मतलब होता हैयह मेरा सौभाग्य है जब भी कोई आपको कहता है, उदाहरणार्थ: Pravin, Thanks For The Help तब आप उन्हें its my pleasure (my pleasure reply) कह सकते हो। चलिए कुछ और उदाहरण देखते है।

अगर किसीने आपकी मदत की तो आप उन्हें कह सकते हो , इसका एक simple example देखते है।

उदाहरण  

You  : Pravin, thank you for helping me yesterday.

Pravin : It Was My Pleasure.

उदाहरण  

अगर आप customer care executive से बात करते हो।  आपकी समस्या उन्हें बताते हो , अगर वो सुलझ जाये तो आप थैंक यू बोलते हो।  उसके बदलेमे वो आपको its my pleasure जरूर कहते है।

You : Thank you , sir now my problem is solved.

Customer Care Executive : Its My Pleasure sir.

माय प्लेज़र की जगह हम और क्या इस्तेमाल कर सकते है। My Pleasure Samanarthi Shabd

Its My Pleasure In Hindi  का मतलब तो हमने देख लिया। लेकिन इसके जगह हम और कोन कोन से शब्द हम इस्तेमाल कर सकते है। you’re welcome ,  no problem  ऐसे समानार्थी शब्द है तो चलिए देखते है।

  • You’re Welcome 

जब भी कोई किसको थैंक यू कहता है तो हम उसे रिप्लाई में You’re Welcome कह सकते है। you’re most welcome या सिर्फ वेलकम भी बहुत लोग इस्तेमाल करते है। इसका मतलब है आपका स्वागत है।

  • No Problem 

जैसे हमने देखा you’re welcome कब इस्तेमाल करते है वैसे ही no problem इस्तेमाल कर सकते है। इसका मतलब है कोई दिक्खत नहीं।

  • Dont Mention It 
  • Not At All 
  • Its All Right 
  • Thats All Right 
  • Sure 

Conclusion: 

इस  लेख में हमने जाना की Its My Pleasure को हिंदी में क्या कहते है। इसका इस्तेमाल किस जगह हम कर सकते है।My  Pleasure का  समानार्थी शब्द क्या क्या है। और हमने जाना की इसके जगह हम और कौनसे कौनसे  इस्तेमाल कर सकते है।  हमने इसके उदाहरण भी देखे। और जानकारी देखे

अवश्य पढ़े :

आशा करता हु यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस लेख से आपको कोई दिक्खत या suggestion,फीडबैक  देने के लिए हमें लिखे Hindiasaath@gmail.com . ऐसे ही हिंदी में जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को अवश्य भेट दे।  धन्यवाद।

To Know Some Great Stuff Do Visit WhatIsMeaningOf

To Know Some Great Stuff Do Visit WhatIsss