साई धरम तेज का एक्सीडेंट | Sai Dharam Tej Bike Accident

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम हीरो साई धरम तेज का एक गंभीर बाइक एक्सीडेंट हो गया है। अभिनेता स्पोर्ट्स बाइक चला रहा है और बाइक से फिसल गया है। हादसा केबल ब्रिज के पास हुआ। दृश्य डरावने हैं और अभिनेता को बेहोश बताया जाता है। उन्हें मेडिकवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो दुर्घटनास्थल के सबसे नजदीक है। हम अभिनेता की टीम से अपडेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

मीडिया में कोई अन्य बारीक विवरण भी नहीं है। टीवी चैनलों की रिपोर्ट है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उनका मानना है कि यह ओवर स्पीडिंग के कारण हुआ है।

https://twitter.com/Saikirann_Goud/status/1436368339748593664

Source: Twitter Error! Filename not specified.

हम Hindisaath.in उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं!